भारतीय भाषाओं द्वारा ज्ञान

Knowledge through Indian Languages

Dictionary

Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi) (CSTT)

Commission for Scientific and Technical Terminology (CSTT)

A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

ನಿಘಂಟಿನ ಪೀಠಿಕಾ ಪುಟಗಳನ್ನು ಓದಲು ದಯವಿಟ್ಟು ಇಲ್ಲಿ ಕ್ಲಿಕ್‌ ಮಾಡಿರಿ
शब्दकोश के परिचयात्मक पृष्ठों को देखने के लिए कृपया यहाँ क्लिक करें
Please click here to view the introductory pages of the dictionary

Wall map

भित्ति मानचित्र
एक प्रकार का मानचित्र जो दिवार पर लगाने पर कुछ दूरी से पठनीय होता है ।
A map designed to be legible from a distance, when it is mounted on a wall.

Wash

वाश
मानचित्र पर दर्शाए जाने वाले क्षेत्रों पर प्रयुक्त किया जाने वाला आविच्छिन्न रंग, जो आभा (टिन्ट) के विपरीत होता है । देखिए कलर वाश ।
A solid colour (as opposed to tint ) applied to areas on a map. See – Colour Wash.

Water colour

वाटर कलर
सामान्य प्रकार के रंग जो ट्यूबों एवं टिकियों के रूप में होते हैं और उनका उपयोग पानी में घोल कर किया जाता है । ये सेेबल ब्रुश की सहायता से प्रयोग में लाये जाते हैं ।
The ordinary colours made in tubes and cakes or powder dyes may be employed diluted in water. These colours are applied with the help or sable brushes.

Water resources map

जल संसाधन मानचित्र
वह मानचित्र जो पृष्ठीय अथवा / एवं भूमिगत जल साधनों को उपलब्धता, उपयोगिता एवं संरक्षणता को प्रदर्शित करता है ।
A map showing availabillity, utilization and conservation of surface or subsurface or both water resources.

Wax engraving

मोम नक्काशी
किसी सपाट पृष्ठ के ऊपर मोम की एक पतली शीट पर मानचित्र को उत्कीर्ण करने की एक विधि, जिसके अंतर्गत उत्कीर्णित मोम को विद्युत्लेपित (इलेक्ट्रॉप्लेट) करके मशीन पर चढ़ा दिया जाता है ।
A map on a thin sheet of wax spread over a polished flat. The wax with the grooves in it is then electroplated. After the removal of the wax the electroplate is strengthened and mounted on the machine.

Weather map

मौसम मानचित्र
किसी प्रदेश में निर्दिष्ट समय के दौरान प्रमुख मौसम तत्वों जैसे – ताप दाब, पवन – दिशा एवं गति, वृष्टि, वायु – संहतियों, वाताग्र आदि को प्रदर्शित करने वाला एक मानचित्र ।
A type of map which shows weather elements. e.g. temperature, pressure, wind direction and velocity, precipitation, airmasses, fronts etc. of a particular region during a specific period.

Weight (observation

गुरूता (प्रेक्षण)
प्रेक्षण की सापेक्ष विश्वसनीयता की एक मात्रा ।
A meausre of the relative trust worthiness of an observation.

Well conditioned triangle

सुविन्यस्त त्रिकोण
सुविन्यस्त त्रिभुज वह है जिसमें कोई भी कोण 30° से कम और 120° से अधिक नहीं होता ।
Well conditioned triangle is one in hgwich none of the angles is less than 30° nor more than 120°.

Wheel planimter

व्हील प्लेनीमीटर
अभिलेखी डायल मे लगा हुआ एक प्रकार का सूक्ष्म यंत्र ।
A type of a delicate instrument fitted with recording dial.

Whole circle hearing

पूर्णवृत्त दिक्मान
चुम्बकीय दिक्मान अथवा वास्तविक दिक्मान के मान, जो किसी थियोडोलाइट के क्षैतिज वृत्त पर 0° से 360° तक मापे जाते हैं ।
The values of either the magnetic bearing or the true bearing which are measured from 0° to 360° on the horizontal circle of a theodolite.

Wild life map

वन्य जन्तु मानचित्र
वह मानचित्र जिसमें विभिन्न प्रकार के पशु पक्षी एवं पशु विहार (सेंक्चुअरी) प्रदर्शित किये गये हैं ।
The map in which different types of animals and birds, and sanctuaries are shown.

Winkel tripel projection

विकेल त्रिपेल प्रक्षेप
लैम्बर्ट के खमध्य समक्षेत्र प्रक्षेप के आधार पर बनाया गया एक प्रकार का प्रक्षेप जिसका उपयोग जे. मार्थोंलोमयू ने जलवायु वस्नपति तथा जनसंख्या वितरण संबंधी विश्व – मानचित्रों के लिए किया है ।
A development from Lambert’s zenithal equal area projection used by J. Bartholomew for World maps of climatology, vegetation and population because of its distributional merits.

Wooded area

अरण्य क्षेत्र
भूमि का वह भाग जो वृक्षो से ढका हो
Area covered with growing trees.

World aeronautical chart (WAC)

विश्व वैमानिकी चार्ट
इंटरनेशनल सिविल एविएशन आर्गनाइजेशन के उपयोग के लिए तैयार की गई एक अंतराष्ट्रीय मानचित्र सीरीज जो 1:000000 से 1:1.500000 के मापों पर बनाई जाती है ।
An internationa series of maps on scale ranging from 1: 1M. To 1: 1.500000 prepared for the use of International Civil Aviations organizations.

World atlas

विश्व एटसल
समान्य उपयोग की वह मानचित्रावली जिसमें विश्व के सभी भागों के मानचित्र होते हैं ।
The general purpose atlas which contains maps of all part of the world.

World map series

विश्व मानचित्र सीरीज
पृथ्वी के सम्पूर्ण पृष्ठ अथवा उसके स्थल क्षेत्रों को दर्शाने वाले मानचित्रों की सीरीज जो समान विनिर्देशों के आधार पर तैयार की जाती है ।
A map series planned to cover the whole surface of the earth or its land areas on the same specifications.
Follow Us :   
  Download Bharatavani App
  Bharatavani Windows App