भारतीय भाषाओं द्वारा ज्ञान

Knowledge through Indian Languages

Dictionary

Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi) (CSTT)

Commission for Scientific and Technical Terminology (CSTT)

A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

ನಿಘಂಟಿನ ಪೀಠಿಕಾ ಪುಟಗಳನ್ನು ಓದಲು ದಯವಿಟ್ಟು ಇಲ್ಲಿ ಕ್ಲಿಕ್‌ ಮಾಡಿರಿ
शब्दकोश के परिचयात्मक पृष्ठों को देखने के लिए कृपया यहाँ क्लिक करें
Please click here to view the introductory pages of the dictionary

< previous1234Next >

Tabulae Modernae

टेबुले मोडर्ने
वे मानचित्र जो प्रारम्भिक टोलेमिक मानचित्रों के पूरक – मानचित्रों के रूप मे तैयार किए गये थे और प्रायः उपयोग में लाये जाते थे । इस प्रकार के प्रथम मानचित्र सन् 1425 में बनाये गये थे और ये नार्वे, आइसलैंड और दक्षिणी ग्रीनलैड के थे । बाद में इस प्रकार के मानचित्र स्पेन, फ्रांस, इटली और मध्य यूरोप के भी तैयार किये गये । इन्ही मानचित्रों से आधुनिक मानचित्र विज्ञान का जन्म हुआ है ।
Maps which were produced as supplements to the earlier ptolemic maps, which were in frequent use. The first such map was produced in 1425 which included Norway, Iceland, Southern Greenland. Later such maps were prepared to include Spain, France, Italy and Central Europe. These maps are taken to mark the beginings of modern scientific cartography.

Tacheometer

टैकिओमीटर
दूरी नापने के लिये प्रयुक्त एक प्रकार का थियोडोलाइट जिसकी सहायता से प्रेक्षणों द्वारा किसी बिन्दु की क्षैतिज एवं ऊर्ध्वाधर स्थिति निश्चित की जा सकती है ।
A type of theodolite for measuring distance. This can determine the vertical and horizontal position of a point by means of observation.

Tactical map

सामरिक मानचित्र
सैनिकों द्वारा प्रयुक्त एक प्रकार का मानचित्र जो युद्ध के समय किसी विशेष उद्देश्य की पूर्ति के लिए प्रयोग किया जाता है । ये स्थलाकृतिक मानचित्र पर आधारित होते हैं ।
A type of map used by the army. This is used to achieve particular object at the time of war. They are based on topographic maps.

Tactual map

स्पर्श मानचित्र
दृष्टिहीन व्यक्तियों के लिए निर्मित एक विशेष प्रकार का मानचित्र, जिसमें उभरे या उत्कीर्ण प्रतीक एवं अक्षर होते हैं ।
A map produced for visually hadicapped in which features are shown in raised line, symbols with either Braittle or large type names.

Tapping

फीतामापन
फीते से पृष्ठ पर दूरियां मापने का एक प्रक्रम ।
The process of measuring distances along the surface with the help of a tape.

Target chart

लक्ष्य चार्ट
वह चार्ट जो किसी प्रहार लक्ष्य के चारों ओर की महत्वपूर्ण आकृतियों को दर्शाता है । विशेषतः इसका उपयोग युद्ध में किया जाता है ।
The chart encompassing the important details around a target, essentially used during war.

Telescopic alidade

दूरदर्शीय एलिडेड
एक उन्नत एलिडेड जिसमें एक ऐसा लघु टैकियोमीटर होता है जो एक सीधे कोर पर टिका होता है । इससे किसी वस्तु को स्पष्टरूप मे देख सकते हैं ।
An improved alidade that consists of small tacheometer mounted on a straight edge. It provides greater accuracy in sighting.

Tellurometer

टैल्यूरोमीटर
विद्युत चुम्बकीय (माइक्रो) तरंगों से परिशुद्ध दूरी मापने का एक यंत्र
An precise distance – measuring instrument which makes use by electromagnetic (micro) waves.

Terrain type map

भूभागीय मानचित्र(भूरूप किस्म मानचित्र)
एक प्रकार का मानचित्र जिसपर स्थलपृष्ठ को अनेक संवर्गों में विभक्त करके अलग अलग रंगों से रंजित कर दिया जाता है ।
A type of map on which the land surface is divided into a number of categories and shaded distinctively.

Theatrum orbis Terrarum

थियेट्रम आबर्सि तिरैरम
अब्राहम आर्टेलियस द्वारा सन् 1570 में प्रकाशित एटसल जो विश्व की प्रथम आधुनिक मानचित्रावली मानी जाती है । इसमें ताम्र पर उत्कीर्णित 53 प्लेटें (मानचित्र) हैं जो बहुत सुन्दर बनी हैं तथा जिनमें हाथ से रंग भरे गये हैं ।
An atlas published in 1570 by Abraham Ortelius regarded as the first modern atlas of the world. It has 53 plates engraved in copper, beautifully executed and coloured by hand.

Thematic atlas

विषयात्मक मानचित्रावली / थिमैटिक एटलस
विशिष्ट संकलपनाओं एवं विषयों को व्यक्त करने के लिये तैयार को गी एक मानचित्रावली ।
An atlas prepared to illustrate particular themes and concepts.

Thematic cartography

विषयात्मक मानचित्र विज्ञान
विषयात्मक मानचित्रों को बनाने की कला से संबंधित मनचित्रविज्ञान की एक शाखा ।
The branch of cartography concerned with the making of thematic maps.

Thematic map

विषयात्मक मानचित्र / थिमैटिक मानचित्र
विशिष्ट उद्देश्य के लिए बनाए गए वे मानचित्र जो किसी विषय विशेष को निरूपित करते हैं । ये मानचित्र स्थलाकृतिक मानचित्र से भिन्न होते हैं और उनके आधार पर बनाए भी जा सकते हैं तथा नहीं भी । इस मानचित्र वर्ग में भौतिक, राजनीतिक, ऐतिहासिक, सामाजिक, आर्थिक तथा सांस्कृतिक विषय हो सकते हैं । ये उद्देश्य के अनुसार विभिन्न मापों पर तैयार किए जाते हैं ।
Special purpose maps for depiction of specific theme (s) These maps are different from topographic map and may or may not be based on them. They include maps of physical, political, historical, social, economic and cultural themes. They are prepared on different scales depending upon the purpose.

Theodolite

दूरबीन / थियोडोलाइट
भूपृष्ठ पर क्षैतिज एवं ऊर्ध्वाधर कोणों को मापने का एक यंत्र । इसे ट्रांजिट थियोडोलाइट भी कहते हैं ।
An instrument for measuring the horizontal and vertical angles on the surface of the earth. It is also known as transit theodolite.

Thermobarometer

थर्मोबेरोमीटर
भूपृष्ठ पर जल के क्वथनांक बिन्दु की सहायता से स्थानों की ऊंचाइयों का पता करने का यंत्र । इसे हिप्सोमीटर भी कहते हैं ।
An instrument for determining heights of places on the earth’s surface by taking the boiling point of water. This is also known as hypsometer.

Three colour half – tone process

तीन रंग हाफटोन प्रक्रम
रंजित मानचित्र तैयार करने का एक प्रक्रम जिसके अन्तर्गत तीन मूल रंगों – लाल, नीला, और पीला को विभिन्न अनुपातों में हाफटोन प्रक्रिया द्वारा मिश्रित किया जाता है । इस प्रक्रम को कलर – ट्रौल पद्धति भी कहते हैं ।
The process of printing coloured maps by mixing three primary colour viz. red, blue and yellow in diferent proportions through half tone process. This is also known as colour – troll method.

Three – dimensional map

त्रिविमीय मानचित्र
वह मानचित्र जो प्रदर्शित आकृतियों की लम्बाई, चौड़ाई और ऊंचाई को इस प्रकार प्रकट करता है कि स्थलाकृति पर उपस्थित आकृतियां प्राकृतिक प्रतीत होती है ।
A map which depicts the length, width and height of the features and gives a natural effect to the topography.

Three dimensional unit graph

त्रिविम यूनिट ग्राफ
इस प्रकार के आलेखों में ब्लाक बेलन या पिण्डों या ठोस ज्यामिती की अन्य आकृतियां निरूपित की जाती हैं । इनमें आलेख का आयतन निरूपित की जाने वाली मात्राओं के अनुपात में होता है ।
These graphs consist of pictures of block, cylinder or sphere or any other form of solid geometry and here the volume of the graph is proportionate to the quantities to be represented.

Three point problem

त्रिबिंदु समस्या
किसी क्षेत्र पर प्लेनटेबुलक को अपनी सही स्थिति ज्ञात करने की विधि जिसके अंतर्गत क्षेत्र में दृष्टिगोचर होने वाले तीन ज्ञात बिन्दुओं की ओर प्रेक्षण किये जाते हैं । इन तीन बिंदुओं की स्थितियां प्लेनटेबुल के कागज पर पहले ही आलेखित होती हैं । जब कभी भी प्रेक्षण तीन ज्ञात बिन्दुओं की और किये जाते हैं तो यह समस्या त्रिबिंदु समस्या कहलाती है ।
It is a method of locating the position of a plane tabler occupied on the field by making observations to three known points which are visible on the field and whose positions are already plotted on the paper. When observations are made to 3 known points, the problem is called three – point problem.

Tie and check lines

टाई एवं चैक रेखाएं
जरीब सर्वेक्षण में प्रमुख रेखाओं के साथ साथ किसी त्रिभुज की दो रेखाओं को मिलाने वाली छोटी रेखाएं भी खींची जाती है । इस प्रकार की रेखाओं को ही टाई रेखाएं कहते हैं । ये रेखाएं किसी त्रिभुज के पार्श्वों की शुद्धता की जांच करती है और साथ ही साथ उन वस्तुओं को निर्धारित करने में भी सहायक होती है जिनकी स्थिति त्रिभुज के मुख्य पार्श्वों के आफसेटों द्वारा निर्धारित नहीं हो सकती है ।
In chain survey in addition to the main lines short lines are drawn connecting the tow main lines of a triangle. These lines are called tie lilnes. They serve the purpose of checking the accuracy of the lengths of the sides of a triangle as well as help to locate the objects which can not be located by offsets from the main sides of the triangle.
< previous1234Next >
Follow Us :   
  Download Bharatavani App
  Bharatavani Windows App