भारतीय भाषाओं द्वारा ज्ञान

Knowledge through Indian Languages

Dictionary

Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi) (CSTT)

Commission for Scientific and Technical Terminology (CSTT)

A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

ನಿಘಂಟಿನ ಪೀಠಿಕಾ ಪುಟಗಳನ್ನು ಓದಲು ದಯವಿಟ್ಟು ಇಲ್ಲಿ ಕ್ಲಿಕ್‌ ಮಾಡಿರಿ
शब्दकोश के परिचयात्मक पृष्ठों को देखने के लिए कृपया यहाँ क्लिक करें
Please click here to view the introductory pages of the dictionary

< previous123Next >

Oblique aerial photograph (oblique photograph)

तिर्यक हवाई फोटोग्राफ / तिर्यक फोटोग्राफ
उर्ध्वाधर स्थिति के अलावा किसी, अन्य कोण पर कैमरा को निर्धारित करके किसी वायुयान से लिया गया भूपृष्ठ का चित्र । यह दो प्रकार से लिया जाता है, एक निम्न तिर्यक विधि से और दूसरा उच्च तिर्यक विधि से ।पहली विधि मे क्षितिज दृष्टिगोचर नहीं होता, लेकिन दूसरी विधि में दृष्टि गोचर होता है ।
A photograph of the ground taken from an aircraft, with the camera pointing down at an angle not vertically. It is taken by two methods. One by low oblique method and the other by high oblique method. In the first the horizon is not visible but in the other it is visible.

Oblique air photograph

तिर्यक वायु फोटोग्राफ
देखिएः तिर्यक हवाई फोटोग्राफ
See – Oblilque aerial photograph.

Oblique azimuthal equal area projection

तिर्यक दिगंशीय समक्षेत्र प्रक्षेप
एक समक्षेत्र प्रक्षेप जो महाद्वीपों को दर्शाने के लिये अधिक उपयोगी होता है । इस प्रक्षेप की रचना 40° अक्षाँश को आधार मानकर की जाती है । इसमें दर्शाई गई आंक्षाँश रेखाँए चाप के रूप में दिखाई पड़ती है जो केन्द्र मे सपाट होता है और किनारों को ओर तीव्रता से वक्र रूप धारण कर लेती है । याम्योत्तर रेखाएं लगभग अंडाकर रहती हैं । इस मानचित्र प्रक्षेप मे माप (पैमाना) – त्रुटि कम होता है ।
An equal area projection which is very useful for representing the continents. The construction of this map projection is centred on 40° parallel. The parallels appear as arcs that are flat in the centre and curve sharply towards the sides. The meridians are nearly elliptical. The scale error of this projection is very small.

Oblique azimuthal equidistant projection

त्रिर्यक दिंगंशीय समदूरी प्रक्षेप
यह दिंगशीय समदूरी प्रक्षेप का तिर्यक रूप है । इस प्रक्षेप पर मानचित्र को ग्लोब के किसी बिन्दु पर केन्द्रित कर सकते है और इस बिंदु से किसी अन्य बिन्दु तक की दूरी तथा दिशांएं वास्तविक रहती है । विमान कम्पनियां इस प्रक्षेप पर बने मानचित्रों को पसन्द करती है । इनका उपयोग रेडियो संचार एवं भूकम्प अंकन कार्यों में भी किया जाता है ।
This is an oblique case of azimuthal equidistant projection. On this projection the map can be centred on any point of the globe, and from that point the distances and directions to any other point will be true. Airlilnes like to use the maps drawn on this projection. They are also used for radio and seismic work.

Oblique offsets

तिर्यक ऑफसेट्स
त्रिकोणियन सर्वेक्षण अथवा जरीब सर्वेक्षण में मुख्य स्थानों की स्थिति निर्धारित करने के लिए निर्धारित किये जाने वाले मुख्य स्टेशन तक कम से कम तीन स्थायी चिन्हों से माप लिये जाते हैं । क्योंकि इसमें आफसेट लम्बवत् नहीं होते इसलिये इनको तिर्यक आफसेट कहा जाता है ।
In locating the position of the main stations in a triangulation survey or chain survey, measurements are taken from at least three permanent marks to the main station to be located. Since these offsets are not perpendicular they are known as oblique offsets.

Oblique projection

तिर्यक प्रक्षेप
मानचित्र प्रक्षेपों का वह वर्ग जिसमें विकासनीय तल ग्लोब को विषुवत रेखा एवं ध्रवों के बीच स्पर्श करता माना जाता है । यह खमध्य, बेलनाकार एवं शंकवाकार हो सकता है ।
It is a category of map projection in which the developable surface is supposed to touch the globe between the equator and poles. It could be zenithal, cylindrical and conical projection.

Oblique stereographic projection

तिर्यक स्टीरियोग्राफीय प्रक्षेप
एक विशेष प्रकार का मानचित्र प्रक्षेप जिसकी रचना में प्रकाशस्रोत ग्लोब पर तल के स्पर्श – बिन्दु के प्रतिव्यासाँत पर रखा माना जाता है । इसमें देशान्तर तथा अक्षांश रेखाँए वृत्तीय चाप होती हैं । इस प्रक्षेप का उपयोग जल तथा थल गोलार्द्धों को दर्शाने के लिये किया जाता है ।
A special type of map projection which is constructed by placing the source of light opposite to the point where the plane touches the globe. In this projection the longitudes and latitudes are circular arcs. It is used for representing the land and water hemispheres.

Oblique zenithal projection

तिर्यक खमध्य प्रक्षेप
खम्ध्य प्रक्षेपों का एक वर्ग जिसमें स्पर्शी बिन्दु विषुवत रेखा एवं ध्रुव के मध्य स्थित माना जाता है ।
A class of zenithal projections in which the point of tangency is supposed to be located between equator and pole.

Obstruction chart

वाधासूचक चार्ट
किसी हवाई अड्डे के समीप नौचालन संबंधी बाधाओं को दर्शाने वाला चार्ट ।
A chart showing hazards to air navigation in the vicinity of an aerodrome.

Oceanographic atlas

महासागरीय एटलस
ऐसी मानचित्रावली जिसमें सागरों, महासागरों एवं महासागरीय आंकड़ों का चित्रण होता है ।
An atlas which depicts the seas, oceans and oceangoraphic data.

Oceanographic map (oceanographic chart )

महासागरीय मानचित्र
एक प्रकार का थिमैटिक मानचित्र जो महासागरीय दितेलों को दर्शाता है । यह जलराशिकीय चार्ट (हाइड्रोग्राफिक चार्ट) से भिन्न होता है ।
A thematic map, which represents oceanographic data. It is different from hydrographic chart.

Odometer

पथमपी, आडोमीटर
किसी पहिये से लगा दूरियां मापने का यंत्र ।
A instrument attached to a wheel for measuring distances.

Office copy

आफिस कापी
प्रकाशित मानचित्र (आमतौर पर वस्त्र मढ़ा) का छाप जिस पर मानचित्र के प्रकाशित होने के पश्चात् हुए सभी परिवर्तनों को अंकित किया जाता है ।
A print (usually cloth – mounted ) of a published map, on which all changes since publcation are recorded.

Official cartography

सरकारी मानचित्र विज्ञान
सरकारी एजेंसियों द्वारा कार्यालय उपयोग के लिये मानचित्र निर्माण ।
The making of official maps by (or for ) government agencies.

Official map

अधिकृत मानचित्र
किसी अधिकृत कार्यालय द्वारा तैयार किया गया मानचित्र । इस शब्द का उपयोग सामान्यतः राष्ट्रीय स्थलाकृतिक सीरीज़, जो भारतीय सर्वेक्षण विभाग द्वारा तैयार की जाती है, के लिए किया जाता है ।
A map produced by an official body. This term is generally used to describe the national topographic series prepared by Survey of India.

Official map agency

अधिकृत मानचित्र एजेंसी
वह संस्था जो मानचित्र संग्रह करने की जिम्मेदार होती है, और उनके संभरण के लिये अधिकृत होती है ।
An agency which is responsible for holding stocks of official maps and which is authorised to supply them.

Off – set

ऑफसेट
चंक्रम (ट्रेवर्स) रेखा के सन्दर्भ में किसी बिन्दु की स्थिति ।
The position of a point in relation to a traverse line.

Offset distance

सम्बवत् दूरी
वह दूरी जो सर्वेक्षण – पथ पर किसी निश्चित बिंदु से पथ के समकोण पर मापी जाती है ।
The distance which is measured from a point on the survey path at right angle.

Off – set printing

आफसेट मुद्रण
एक विशिष्ट छपाई – विधि जिसमें स्याही को प्लेट की सहायता से रबड़ की सतह पर लाकर कागज पर छपाई की जाती है । इसे प्लेनोग्राफी भी कहते हैं ।
A special method of printing in which the ink is transferred from a plate to a rubber surface and then on to paper. This is also known as planography.

Old survey

पुराना सर्वेक्षण
इस शब्द का उपयोग भारतीय सर्वेक्षण विभाग द्वारा 1905 के पूर्व किए गए सर्वेक्षणों के सन्दर्भ में किया जाता है ।
The term as used in Survey of India, referes to Surveys carried out before 1905.
< previous123Next >
Follow Us :   
  Download Bharatavani App
  Bharatavani Windows App