भारतीय भाषाओं द्वारा ज्ञान

Knowledge through Indian Languages

Dictionary

Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi) (CSTT)

Commission for Scientific and Technical Terminology (CSTT)

A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

ನಿಘಂಟಿನ ಪೀಠಿಕಾ ಪುಟಗಳನ್ನು ಓದಲು ದಯವಿಟ್ಟು ಇಲ್ಲಿ ಕ್ಲಿಕ್‌ ಮಾಡಿರಿ
शब्दकोश के परिचयात्मक पृष्ठों को देखने के लिए कृपया यहाँ क्लिक करें
Please click here to view the introductory pages of the dictionary

< previous123456Next >

Magnetic bearing

चुम्बकीय दिक्मान
किसी विशिष्ट बिन्दु से एक वस्तु की दिशा जो एक क्षैतिज कोण के रूप में व्यक्त होती है और चुम्बकीय उत्तर से दक्षिणावर्त मापी जाती है ।
The direction of an object from a point expressed as a horizontal angle measured clockwise from magnetic north.

Magnetic bearing of a line

रेखा का चुम्बकीय दिक्मान
किसी रेखा का चुम्बकीय दिक्मान वह कोण है, जो चुम्बकीय उत्तर के सन्दर्भ में 360° तक दक्षिणावर्त मापा जाता है ।
The magnetic bearing of a line is the angle which is measured from the magnetic north upto 360°.

Magnetic declination

चुम्बकीय दिक्मान
भू – पृष्ठ पर किसी स्थान के भौगोलिक याम्योत्तर एवं चुम्बकीय याम्योत्तर के मध्य पाया जाने वाला एक कोणीय अन्तर, जो भौगोलिक उत्तर के संदर्भ में पूर्व अथवा पश्चिम की ओर व्यक्त किया जाता है । इसे चुम्बकीय दिशान्तर भी कहते हैं ।
The angle at any point on the earth’s surface between the magnetic needle of a compass (pointing to the magnetic pole and indicating the magnetic meridian) and true north (or the geographical meridian), expressed in degrees east and west of ture north. It is also known as magnetic variation.

Magnetic meridian

चुम्बकीय याम्योत्तर
उस ऊर्ध्वाधर तल की दिशा जो किसी स्थान पर चुम्बकीय उत्तर और दक्षिण को मिलाता है ।
It is the direction of the vertical plane which passes through the magnetic North and South at the plane.

Magnetic north

चुम्बकीय उत्तर
प्रेक्षक के याम्योत्तर की सीध में चुम्बकीय उत्तर – ध्रुव की दिशा ।
The direction of the magnetic north pole along the meridian through the observer.

Magnetic pole

चुम्बकीय ध्रुव
उत्तरी अमेरिका (आर्कटिक के निकट ) तथा ऐन्टार्कटिका में स्थित पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र के दो ध्रुवों मे से एक, जो किसी क्षैतिज समतल में मुक्त रूप से घूमने वाली सुई से व्यक्त होता है ।
One of the two poles of the earth’s magnetic field, situated in North America and Antarctica and indicated by a fee swinging magnetic needle in a horizontal plane.

Magnetic variation

चुम्बकीय दिशान्तर
देखिए चुम्बकीय दिक्मान ।
See : magnetic declination.

Manuscripts map

पाण्डुलिपि मानचित्र
पूर्णतयः हाथ से या कम्प्यूटर से बनाया गया मानचित्र जो मुद्रण एवं प्रकाशन के लिये तैयार है ।
A hand prepared or computerized map ready for printing and publishing.

Map

मानचित्र, नक्शा
किसी सपाट सतह पर भोगोलिक उत्तर के संदर्भ में एक निश्चित पैमाने के अनुसार पृथ्वी या उसके किसी भाग का मानक चिन्हों की सहायता से निरूपण ।
A representation of earth or its part on a plane surface in context with geographical north according to some. Specific scale with the help of conventional signs.

Map absolute flatland

पूर्ण सपाट भूमि मानचित्र
वह मानचित्र जिसमें किसी निर्धारित मार्मिक ढाल से कम ढाल वाले सभी क्षेत्रों को सीमांकित कर छायांकित कर दिया जाता है ।
A map in which all areas with slopes below a selected critical value are outlined and distinctly shaded.

Map abstracted

संक्षिप्त सारांशित मानचित्र
वह मानचित्र जिसमें एक बड़े मानचित्र के केवल प्रमुख गुण तथा ब्यौरे ही प्रदर्शित किए गए हों ।
A map that comprises or concentrates in itself only the essential qualities and details of a larger map.

Map accessibility

अभिगम्यता मानचित्र
मानचित्रों का वह वर्ग जिसमें समय और दूरी दोनों ही दर्शाए जाते हैं । इस मानचित्र की रचना ई. जी. आर. टेलर ने की थी और उसने रेल द्वारा पहुँचने की क्षमता के आधार पर इंगलैंड तथा वेल्स को चार प्रदेशों में बांटने के लिए सामान्यीकृत सममान रेखा का उपयोग किया था । इस मानचित्र को प्रायः यात्रागति मानचित्र भी कहते हैं ।
A group of maps which involves both time and distance. This map was devised by E.G.R. Taylor who used generalized isopleth to divide England and Wales into 4 zones in respect of accessibility by rail. This map is often known as travel speed map.

Map agricultural

कृषि मानचित्र
वह मानचित्र जो विशेषतः फसलों के क्षेत्रीय वितरण, उत्पादन और व्यापार को प्रदर्शित करता है । इसमें कृषि – संबंधी अन्य आवश्यक सूचना भी दी होती है ।
A map showing areal distribution of crops, production and movement of agricultural commodities. It also consists of other relevent information.

Map air – current

वायु धारा मानचित्र
वह मानचित्र जिसमें वायु की गतिशील धाराओं को दिखाया गया हो ।
A type of map in which moving currents of air are represented.

Map air photo

वायु फोटो मानचित्र
किसी उपग्रह फोटोचित्र (इमेजरी) या ऊर्ध्वाधर वायुफोटोग्राफ के संशोधित अकांकित मोजेक, वायुफोटो – मानचित्र कहलाते हैं ।
Photo – maps are the rectified annotated mosaic of vertical air photographs or satellite imagery.

Map air travel

विमान यात्रा मानचित्र
वह मानचित्र जिसमें वायु यात्रा में रूचि उत्पन्न करने के उद्देश्य से वायुमार्गों को प्रदर्शित किया जाता है । इस मानचित्र में वनस्पति, स्थलाकृति तथा कृषि – प्रारूपों को भी निरूपित करना जरूरी होता है।
The map in which air routes are shown in order to create an interest in air – travel. In this map it is necessary to depict vegetation, topography and agricultural phases as well.

Map air way

वायुमार्ग मानचित्र
एक प्रकार का मानचित्र जो 1: 500,000 मे माप पर लैम्बर्ट समरूप या शांकव प्रक्षेप पर खींचा जाता है । इस पर सड़कें, रेल मार्ग, नदियां, शहर, भू-चिन्ह और 1000 फीट समोच्चरेखा- अंतराल पर ऊंचाईयां दर्शायी जाती हैं तथा वायुयान उड़ाने, वायु-पत्तन, रेडियो बीकन तथा संकेत संबंधी सूचनाएं लाल स्याही से प्रकट की जाती हैं । इसको विमान – चालन चार्ट भी कहते हैं ।
A type of map which is 1: 500, 000 in scale and is drawn on Lambert conformal or Conic projection. The map shows roads, rail roads, rivers, cities, land marks and altitudes with 1000 feet contour- intervals. All information for take offs , air ports, radio beacons and signals is over – printed in red. It is also known as Air – Navigation charts.

Map archaeological

पुरातात्विक मानचित्र
वह मानचित्र जिसमें पुरातत्व संबंधी सूचनाएं प्रदर्शित की जाती हैं ।
A map which depicts the archaeological informations.

Map archaic

पुरातन मानचित्र
इस शब्द का उपयोग सामान्यतः उन्नीसवीं अर्ध- शताब्दी पूर्व उत्कीर्णित या पाण्डुलिपि मानचित्र के लिए किया जाता है ।
This term is often used loosely to describe manuscript or engraved maps produced before the middle of the 17th Century.

Map astronomical

खगोलीय मानचित्र
वह मानचित्र जिस पर खगोलीय लक्षणों को निरूपित किया जाता है ।
A map showing heavenly features is known as astronomical map.
< previous123456Next >
Follow Us :   
  Download Bharatavani App
  Bharatavani Windows App