भारतीय भाषाओं द्वारा ज्ञान

Knowledge through Indian Languages

Dictionary

Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi) (CSTT)

Commission for Scientific and Technical Terminology (CSTT)

A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

ನಿಘಂಟಿನ ಪೀಠಿಕಾ ಪುಟಗಳನ್ನು ಓದಲು ದಯವಿಟ್ಟು ಇಲ್ಲಿ ಕ್ಲಿಕ್‌ ಮಾಡಿರಿ
शब्दकोश के परिचयात्मक पृष्ठों को देखने के लिए कृपया यहाँ क्लिक करें
Please click here to view the introductory pages of the dictionary

< previous1234Next >

Iconometry

आइकोनोमिति
वह प्रक्रम जिसके अंतर्गत किसी वायव फोटो चित्र पर चित्र अनुरेखों का अभिविन्यास तथा चित्र – बिंन्दुओं का निरूपण किया जाता है ।
A process comprising orientation of picture traces and identifying picture points on an aerial photograph.

Igonic lines

आइगॉनिक रेखाएं
शून्य परिवर्तन अथवा डेक्लीनेशन से गजरने वाली रेखाएं ।
They are lines passing through places having zero variation or declination.

Imprint

अधिमुद्र
मानचित्र के नीचे दी गई संक्षिप्त टिप्पणी जिसमें मानचित्र के प्रकाशन की तिथि, प्रकाशक एवं छापने वालों के नाम, प्रकाशन स्थान, छापी गई प्रतियों की संख्या आदि दी गई होती है ।
A brief note in the south margin of a map which gives information like date of publication, names of publisher and printer, place of publication, no. of copies printed etc.

Inch to mile scale

इंच- मील मापक
वह मापक जो मानचित्र पर इंच एवं स्थल पर मील की दूरी के अनुपात को प्रदर्शित करता है ।
The scale which shows on the map, the proportion of an inch on a map and a mile on the ground.

Independent coordinate

स्वतंत्र निर्देशांक
थियोडोलाइट या कम्पास चंक्रम में अक्षांश या विचलन (डिपार्चरस) निर्देशांक, जब मूल बिन्दु की तरह प्रारम्भिक बिन्दु के सन्दर्भ में प्रयुक्त होते हैं तो स्वतंत्र निर्देशांक (इंडिपेंडेन्ट कोआडिंनेट्स) कहलाते हैं । गेल्स चंक्रम विधि स्वतंत्र निर्देशांक विधि द्वारा चंक्रम आलेखन की ही विधि है ।
In the case of a theodolite or compass traverse the coordinates either latitudes or departures when they are referred to the starting point as the origin they are called independent coordinates. The Gales, Traverse method is a method of plotting a traverse by the method of independent coordinates.

India and adjacent countries

भारत तथा आसन्न देश
भारत तथा आसन्न देशों का एक दीवारी मानचित्र जो 1: 2500,000 माप पर तैयार किया जाता है तथा जिसमें जिले स्तर तक के राजनीतिक भाग होते हैं । यह 1 : 8000, 000, 1 : 12000, 000 और 1 : 16000, 000 मापों पर भी बनाए जाते हैं ।
A wall map on 1: 25 M scale covering India and adjacent countries and showing poplitical divisions down to district level. They are – drawn on 1: 8 M, 1: 12 M and 1: 16 M scales.

Indian almane

भारतीय पंचांग
खगोलीय आंकड़ों का एक वार्षिक प्रकाशन जो सर्वेक्षकों एवं नाविकों के उपयोग के लिए होता है ।
Annual publilcation containing astronomical data especially useful for surveyors and navigators.

Indian ink

भारतीय स्याही
एक विशेष प्रकार की काली स्याही जिसे पानी में घिस कर आरेखन में उपयोग करते हैं ।
A type of black ink which is used in drawing after rubbing it with water.

Indian National Cartography Association (INCA)

भारत का राष्ट्रीय मानचित्रकला संघ
भारत वर्ष का वह राष्ट्रीय मानचित्रकला संघ जो मानचित्र के विकास में लगा हुआ है ।
The national association of cartography in India which is engaged in the development of cartography.

Indirect method of contouring

अप्रत्यक्ष समोच्चरेखण विधि
प्लेन टेबुल पर अंतर्वेशन द्वारा विभिन्न बिंदुओं का आलेखन करने के पश्चात् अपेक्षित ऊंचाई की अपेक्षित समोच्च रेखा को निर्धारित करने का प्रक्रम ।
It is a process of locating the required contour of required height after plotting the various points on the plane table by interpolation.

Industrial map

औद्योगिक मानचित्र
उद्योग तथा औद्योगिक उत्पादों की किस्मों, वितरण, उत्पादन व्यापार तथा संबंधित सूचना को दर्शाने वाला मानचित्र ।
A map showing types of industries and industrial products, their distribution, production, movement and connected informations.

Infringement of map copyright

मानचित्र प्रतिलिप्याधिकार का अतिलंघन
किसी मानचित्र संबंधी उत्पाद का अनधिकृत रूप से विक्रय अथवा पुनरूत्पादन ।
Unauthorised reproduction and / or sale of a Cartographic product.

Initial zero

प्रारम्भिक शून्य
किस सन्दर्भ स्टेशन पर थियोडोलाइट का प्रारम्भिक स्थापन । थियोडोलाइट को आमतौर पर 0° या 60° या 120° पर, अशांकन त्रुटि को हटाने के लिये सेट करते हैं ।
The initial setting of theodolite on the reference station the instrument can be set on 0° 60° and 120° in order to avoid the production error.

Insertion guide

निवेशन निर्देशका
धूसर वर्ण का एक अश्म मुद्रणीय प्रूफ जिस पर कोई सर्वेक्षक छूटे हुए दितेलों को गहरे लाल रंग से प्रकट करता है ।
A lithographic proof in grey on which a survey or engaged on revision survey, inks up, in deep red details which are found to be existant or out of position.

Inset (inset map)

उपमानचित्र
किसी वृहत्त् मानचित्र की परिबद्ध रेखा के अंदर रिक्त स्थान पर बनाया गया एक विलग संदर्भित मानचित्र ।
A separate reference map positioned within the areal line of large map.

Instruction map

निर्देश मानचित्र
पठन सहायतार्थ बनाया गया एक मानचित्र ।
A map designed as teaching aid.

Intaglio printing

अभितक्षणी मुद्रण
एक प्रकार का मुद्रण – प्रक्रम जिसके अंतर्गत मुद्रण पृष्ठ पर किसी आकृति को उत्कीर्ण किया जाता है ।
A printing process in which the image (design) to be printed in recessed in the printing surface.

International Cartograpic association (ICA)

अंतर्राष्ट्रीय मानचित्र संघ (आई सी ए)
अंतर्राष्ट्रीय भौगोलिक संघ से संबंद्ध वह अंतर्राष्ट्रीय संघ जो मानचित्रकला के विकास में लगा हुआ है ।
An international Association affiliated to the Internationl geographical union for the promotion of cartography.

International date line

अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा
भूमंडल पर 180° याम्योत्तर के लगभग साथ साथ निर्धारित एक काल्पनिक रेखा, जो कहीं, कहीं पर उक्त याम्योत्तर से इसलिए विचलित होती है कि वह किसी स्थल खण्ड से न गुजरे । इस रेखा को पार करते समय एक दिन बढ़ा अथवा घटाकर तिथि परिवर्तन किया जाता है । जब कोई जलयान पश्चिम को यात्रा करता है तो एक दिन छोड़ दिया जाता है जैसे सोमवार के स्थान पर बुधवार और तिथि 27 के स्थान पर 29 मानी जाती है ; और जब पूर्व दिशा में यात्रा की जाती है तो एक दिन जोड़ दिया जाता है और सोम के स्थान पर दूसरा दिन भी सोम होता है और विधि भी 27 ही रहती है ।
A line following approximately the 180° meridian (with sundry deviation) to avoid some land areas ) where to compensate for accumulated time change of one hour in each 15′ longitude time zone. A ship sailing west (eg. St. Fransisco to Tokyo) avoids a day (i.e. Monday is followed by wednesday, the 27th by the 29th) while one travelling east repeats a day i.e. Monday is followed by another Monday, the 27th by the 27th.)

International map

अंतर्राष्ट्रीय मानचित्र
सन्1891 मे श्री. ए. पैंक द्वारा प्रतिपादिता मानचित्र की एक सीरीज जिसे अंतर्राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त है और जिसमें मानचित्र 1 : 10,00000 पर बनाए जाते हैं । इस मानचित्र में प्रत्येक पत्रक 4 अक्षांश और 6 देशान्तर (केवल उच्च अक्षांशों में यह 1° अक्षांश और 12° देशान्तर होती है ) को आंवरित करता है । अक्षांश रेखाएं ग्रीनविच को मानक याम्योत्तर, मानकर खींची जाती है । सम्पूर्ण विश्व को 2222 मानचित्रों में बांट दिया गया है । इस सीरीज के मानचित्र परिवर्धित बहुशांकव प्रक्षेप पर खींचे होते हैं । और उसमें विशेष प्रतीको का उपयोग किया जाता है । ये पत्रक वगैर किसी विकृति के जोड़े जा सकते हैं । इसे अंतराष्ट्रीय मिलियन मानचित्र भी कहते हैं ।
An internationally recognized map series inroduced by Sh. A. Penck. In this series maps are drawn on 1:1 million Scale. In the map each sheet cover 4° latitude and 6° longitudes (only in higher latitudes it covers 1° latitude and 12° longitudes ) latitudes are drawn from the standard meridian of Greenwich. The entire world is divided into 2222 maps. The maps of this series are essentially drawn on magnified poly conic projeciton and used specific symbols. The sheets can be linked together without any distortion. It is also known as International Million map.
< previous1234Next >
Follow Us :   
  Download Bharatavani App
  Bharatavani Windows App