भारतीय भाषाओं द्वारा ज्ञान

Knowledge through Indian Languages

Dictionary

Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi) (CSTT)

Commission for Scientific and Technical Terminology (CSTT)

A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

ನಿಘಂಟಿನ ಪೀಠಿಕಾ ಪುಟಗಳನ್ನು ಓದಲು ದಯವಿಟ್ಟು ಇಲ್ಲಿ ಕ್ಲಿಕ್‌ ಮಾಡಿರಿ
शब्दकोश के परिचयात्मक पृष्ठों को देखने के लिए कृपया यहाँ क्लिक करें
Please click here to view the introductory pages of the dictionary

< previous12345678Next >

Cadastral map

कैदस्थल मानचित्र / भूसंपत्ति मानचित्र
बड़े पैमाने का एक मानचित्र जो भूसंपदा के भागों को प्रदर्शित करता है । यह शब्द सामान्यतः बड़े पैमाने के अन्य विशेष प्रकार के मानचित्रों के लिए भी प्रयुक्त होता है जिसका सर्वमान्य मापक 1: 4000 निश्चित किया गया है ।
A large scale map that shows the divisions of estate. This word is generally used for other types of large scale maps whose scale is fixed as 1: 4000

Cadastrial survery

कैदस्थल सर्वेक्षण / भूसंपत्ति सर्वेक्षण
गांव की सीमा एवं जोत क्षेत्रों की सीमाओं का सर्वेक्षण
The survey of village boundary and the boundaries of holdings.

Cahill’s Butterfly projection

काहिल का तितली प्रक्षेप
एक प्रकार का प्रक्षेप जिसका विकास बी. जे. एस. काहिल महोदय ने एक अष्टफलक से किया है । इस प्रेक्षप मे उत्तरी गोलार्द्ध आमतौर पर ध्रुवीय प्रक्षेप में प्रदर्शित किया जाता है तथा दक्षिणी महाद्वीपों को तारक सदृश्य गौणांगो के रूप में जोड़ा जाता है । यह प्रक्षेप समक्षेत्र, यथाकृतिक अथवा नोमोनिक हो सकता है ।
A type of projection developed by B.J.S. Cahill from an Octahedron. On this projection the northern hemisphere is usually shown in a polar projection, and the southern continents are star-like appendages. This projection can be equal area orthomorphic or Gnomonic.

Camera lucida

कैमरा ल्यूसिडा
किसी कागज पर मानचित्र अथवा आरेख की प्रतिलिपि तैयार करने की एक साधारण प्रिज्मीय युक्ति ।
A simple prismatic device for copying a map or diagram on to a sheet of paper.

Cardinal points

प्रधान दिग्बिन्दु
कम्पास के चार प्रमुख बिन्दु अथवा दिशाएं जैसे – उत्तर, दक्षिण, पूर्व तथा पश्चिम ।
The four major points of the compass: N.S.E. and W.

Carted’ Etat Major

कार्ट दि इतात मेजर
वे स्थलाकृतिक मानचित्र जो 1:256000 माप पर नेपोलियन के इंजीनियरों ने तैयार किये थे । इस सीरीज में फ्राँस के अतिरिक्त इटली के कुछ भाग, जर्मनी और आस्ट्रिया शामिल हैं ।
Topographical maps drawn on the scale of 1: 256000 prepared by Napolean’s engineers. In this series were included, besides France, parts of Italy, Germany and Austria.

Carte geometrique

कार्ट ज्योमेत्री
परिशुद्ध त्रिभुजन पर आधारित वे स्थलाकृतिक मानचित्र जिनका प्रकाशन सर्वप्रथम सीज़र फ्रैंकाइस कैसिनी (1714-1784) ने किया था । ये मानचित्र 1: 86400 के माप पर तैयार किये गये थे । कैसिनी के पुत्र ने उन्हें सन् 1889 में अंतिमरूप दिया था ।
Topographic maps based on accurate Triangulation and first published by Caesar francois Cassini (1714- 1784). They were prepared on a scale of 1: 86400 and later on completed by his son in 1889.

Carte International du Monde (The international map of world)

कार्त एंतोर्नासिओनाल जमोंद (विश्व का अंतर्राष्ट्रीय मानचित्र)
1: 1000000 के मापक्रम पर बनी मानचित्र सीरीज जिसमें अंतर्राष्ट्रीय मान्यताओं के अनुसार विश्व के समस्त स्थल क्षेत्रों को निरूपित किया जाता है ।
A map series on a scale of 1: 1000000 planned to cover all land areas of the world in accordance with interntionally agreed specifications.

Cartogram

कार्टोग्राम, मानारेख
वह मानचित्र जिसपर सांख्यकीय तथ्य आरेखीय रूप में प्रस्तुत किए जाते हैं ।
A map on which statistical information is presented in diagrammatic form.

Cartographer

मानचित्रकार
मानचित्र कला का विशेषज्ञ जो मुख्यतः मानचित्र के मूल्यांकन, संकलन, आरेखण आदि के किसी भी चरण में लगा हो ।
One who processes cartography particularly a man who is concerned with any stage in the evaluation, compilation and drawing of a map.

Cartographic communication

मानचित्रिक संसूचन
मानचित्रों, आरेखों एवं संचित्रों के माध्यम से विचारों एवं सूचना का प्रेषण ।
Conveying of ideas and informations through the medium of maps, diagrams and charts.

Cartographic information

मानचित्रिक सूचना
मानचित्र के माध्यम से प्रेषित विभिन्न सूचनाएं ।
Varied informations coveyed through the map.

Cartographic symbol

मानचित्र प्रतीक
मानचित्र पर किसी आकृति, गुण या विशेता को निरूपित करने वाला अक्षर, चिह्न या अन्य आलेखी युक्ति ।
A letter, character or other graphic device represeting some feature, quality or characterstic on a map (All Symbols and lettering are used to communicate cartographic information).

Cartography

मानचित्र विज्ञान / मानचित्र कला
व्यापक अर्थ में मानचित्र तैयार करने के वे सभी प्रक्रम जिसमें भूमि सर्वेक्षण से लेकर मानचित्र मुद्रण तक के सभी प्रक्रम सम्मिलित है । सीमित अर्थ में मानचित्रों तथा चार्टों को तैयार करने की कला ।
In its widest source, the whole series of processes of map making, from an actual survey of the ground to printing the map in a more limited sense, the drawing of a map.

Cartography atlas

एटलस मानचित्रविज्ञान
एटलस तैयार करने से संबंधित मानचित्रविज्ञान की एक शाखा ।
The branch of Cartography, concerned with the making of atlases.

Cartogarphy globe

ग्लोब मानचित्रविज्ञान
ग्लोब तैयार करने से संबंधित मानचित्रविज्ञान की एक शाखा ।
The branch of cartography concerned with the making of globes.

Cartography mathematical

गणितीय मानचित्रविज्ञान
मानचित्रविज्ञान की वह शाखा जिसका संबंध मानचित्र निर्माण के गणितीय आधार, विशेष तौर पर मानचित्र प्रक्षेपों के अध्ययन से है ।
That branch of cartography concerned with the mathematical basis of map making, particularly the study of map projections.

Cartography military

सैन्य मानचित्र विज्ञान
सैन्य आपूर्ति के लिए अथवा सैन्य एजेंसियों द्वारा मानचित्र तैयार करना ।
The making of maps by military agencies or to meet military needs.

Cartography, Official

सरकारी मानचित्रविज्ञान
सरकारी एजेंसियों द्वारा कार्यालय उपयोग के लिए मानचित्र निर्माण ।
The making of official maps by (or for ) government agencies.

Cartogaraphy, space

आकाश मानचित्रविज्ञान
मानचित्र कला की वह शाखा जिसमें अन्तरतारिकीय और अन्तरग्रहीय अन्तरिक्ष को संचित्रित किया जाता है ।
That branch of cartography concerned with the charting of interstellar and inter – planetary space.
< previous12345678Next >
Follow Us :   
  Download Bharatavani App
  Bharatavani Windows App