भारतीय भाषाओं द्वारा ज्ञान

Knowledge through Indian Languages

Dictionary

Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi) (CSTT)

Commission for Scientific and Technical Terminology (CSTT)

A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

ನಿಘಂಟಿನ ಪೀಠಿಕಾ ಪುಟಗಳನ್ನು ಓದಲು ದಯವಿಟ್ಟು ಇಲ್ಲಿ ಕ್ಲಿಕ್‌ ಮಾಡಿರಿ
शब्दकोश के परिचयात्मक पृष्ठों को देखने के लिए कृपया यहाँ क्लिक करें
Please click here to view the introductory pages of the dictionary

Beacon

बीकन, संकेत स्तम्भ
किसी स्थान पर खड़ा किया गया संकेत स्तंभ ।
A signal erected over a point for survey observations.

Beaman arc

बीमैन आर्क, बीमैनचाप
दूरदर्शीय दर्शरेखकों में लगी हुई एक प्रायुक्ति जिससे क्षैतिज दूरियां तथा तुंगता अंतरों का निर्धारण किया जाता है ।
A device attached to most of the telescopic alidades used for obtaining both horizontal distances and difference in elevations.

Beam compass

दंड परकार / बीम कम्पास
दृढ़ काष्ठ अथवा धातु का बना हुआ एक लम्बा दंड जिस पर वृत्त चापों या बड़े व्यासों को खींचने के लिए दो समायोज्य बिन्दु (चिन्ह) लगे होते हैं ।
A long hardwood or metal beam, along which, are mounted two adjustable points for describing arcs of circles or large radii.

Bearing

दिक् मान
प्रेक्षक द्वारा देखे गए किसी बिन्दु तथा याम्योन्तर (meridians) के मध्य का क्षैतिज कोणीय अन्तर जो याम्योत्तर से दक्षिणावर्त दिशा में अंशों में मापा जाता है ।
The horizontal angular difference between the meridian and a point viewed by an observer, measured in degrees closk wise from the meridian.

Bearing back

पश्च दिक्मान
अग्र अवस्थान से पश्च अवस्थान का दिक्मान पश्च दिक्मान कहलाता है ।
The bearing of the previous station taken from the forward station.

Bearing forward

अग्र दिक्मान
किसी अवस्थान से उससे अग्र अवस्थान तक लिया गया दिक्मान ।
The forward bearing taken from a previous station.

Bearing grid

ग्रिड दिक्मान
एक निश्चित बिन्दु से किसी वस्तु की दिशा जो एक ऐसे क्षैतिज कोण के रूप में अभिव्यक्त होती है जिसे ग्रिड उत्तर से वामावर्त दिशा में मापा गया हो ।
The direction of an object from a point, expressed as a horizontal angle, measured clockwise from grid north.

Bearing true

यथार्थ दिक्मान
सर्वेक्षण में यथार्थ उत्तर से दक्षिणावर्त अंकित किया हुआ दिक्मान ।
In survey the bearing taken clockwise from true north.

Bed plate

बैड प्लेट
एक प्लेट या फ़्रेम जिसका उपयोग सहारा देने के लिए किया जाता है ।
A plate oreframe used to give support for something.

Bench mark

बेड मार्क
एक निश्चित एवं अवस्थित संदर्भ बिन्दु जिसकी ऊंचाई माध्य समुद्र तल से प्रिरिट लेवेल द्वारा निश्चित की जाती है ।
A fixed point of reference whose elevation above M.S.L. is determined by sprit levelling.

Bevelled edge

प्रवणित किनारा / ढालू धार
किसी भी रेखा खींचने के उपकरण में बना ढलवां किनारा ।
The sloping edge made in any instrument that is used for drawing a line.

Binding of ede

किनारा बंधी
किसी शीट या पत्रक के किनारों को पट्टी लगाकर बांधना जिससे कि उनके किनारे सुरक्षित रह सकें ।
Stitching the edge of a sheet with a strip or cloth in order to avoid tearing of edges.

Bioclimatic map

जीव जलवायु मानचित्र
एक प्रकार का मानचित्र जिसमें प्राणियों के अनुसार जलवायु विभाजन प्रदर्शित किया जाता है ।
A type of map in which the climatic divisions are shown according to the organic life.

Binocular

द्विनेत्री / वायनोकूलर
एक विशेष प्रकार का प्रकाशीय यंत्र जो वस्तुओं के वर्धित बिम्बों को देखने में प्रयुक्त किया जाता है ।
A hand optical instrument used for seeing magnified images of objects.

Black and white map

काला – श्वेत मानचित्र
एक ही रंग का मानचित्र जो श्वेत आधार पर काले रंग से मुद्रित किया जाता है ।
A single colour map which is printed in black on a white base.

Black and white (B & W) print

वर्णहीन चित्र
वह चित्र जिसमें काले और सफेद रंगों के मध्य भिन्नताओं को धूसर छवियों के रूप में चित्रित किया जाता है ।
The print that depicts the differences between black and white colours in grey tones.

Black print

काला छाप
प्लेन टेबुलक या वायु सर्वेक्षण अनुभाग से प्राप्त बैक – पोस्ट अथवा अनुरेखण कागज पर काले रंग में किया गया मुद्रण ।
A print in black colour usually on bank – post or tracing paper taken from plane tabler or air survey section.

Black print original

काला छाप ओरिजिनल
एक प्रकार का अति उत्तर कागज छाप जो आमतौर पर काली स्याही से, एक या एक से अधिक मुद्रण – प्लेटों द्वारा उस रेजिस्ट्रेशन के अन्तर्गत की जाती है जो विशिष्ट परिस्थितियों में मूलारेख (ओरिजिनल) के रूप में प्रयुक्त को जा सकती है । इसे प्रिंट ओरिजिनल भी कहते हैं ।
A fine quality paper print, usually in black, from one or more printing plates in registration which may be used as an original in certain circumstances, This is also known as print original.

Blackerage grid

ब्लेकरेज ग्रिड
देखिए – क्षेत्र माप ग्रिड
See- Area measurement grid.

Block diagram

ब्लाँक आरेख / खण्डारेख
संदर्श या घनीय प्रक्षेप में किसी भूदृश्य का निरूपण जिसमें प्रायः ऊर्ध्वाधर वृद्धि रहती है । इस आरेख से स्थलस्वरूपों का त्रिविमीय आभास होता है ।
A representation of the landscape in either perspective or isometric projection usually with vertical exaggeration. This diagram gives a three – dimensional effect of landforms.
Follow Us :   
  Download Bharatavani App
  Bharatavani Windows App