भारतीय भाषाओं द्वारा ज्ञान

Knowledge through Indian Languages

Dictionary

Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi) (CSTT)

Commission for Scientific and Technical Terminology (CSTT)

A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

ನಿಘಂಟಿನ ಪೀಠಿಕಾ ಪುಟಗಳನ್ನು ಓದಲು ದಯವಿಟ್ಟು ಇಲ್ಲಿ ಕ್ಲಿಕ್‌ ಮಾಡಿರಿ
शब्दकोश के परिचयात्मक पृष्ठों को देखने के लिए कृपया यहाँ क्लिक करें
Please click here to view the introductory pages of the dictionary

Back sight

पश्चदृष्टि
पूर्ववर्ती स्टेशन / चांदा की ओर देखना ।
A sight direction from backward to a previous station.

Back sight reading

पश्चदृष्टि पठन
तलेक्षण दंड का पूर्ववर्ती स्थिति में पठन ।
A reading of the levelling rod in its unchanged position, when the levelling instrument has been taken to a new position.

Balancing a traverse

मालारेखा – संतुलन / चंक्रम संतुलन
अशुद्धि की अनुमेय सीमा के अंतरों एवं विचलनों में संशोधन करने का वह प्रक्रम जिससे कि वे एक सही मिलान को अवस्था में आ जायें ।
A process of applying corrections to the individual latitudes and departures so that they will sum up to given condition.

Ball and socket joint

कंदुक खल्लिका संधि
एक ऐसी संधि जिसके अन्तर्गत एक साकेट के अन्दर एक बाल – धारी भुजा किसी भी दिशा में घुमाई जा सकती है ।
A joint in which a ball moves within a socket so as to admit rotary motion in every direction within certain limits.

Baloon photography

वैलून फोटोग्राफी / गुब्बारा फोटोचित्रण
गुब्बारे से स्वचालित कैमरे द्वारा फोटोचित्रण
Photography done with the help of a ballon.

Band graph

पट्टिका ग्राफ
वह ग्राफ जिसके क्षेतिज अक्ष पर वर्ष और ऊर्ध्वाधर अक्ष पर मात्राएं आलेखित की जाती हैं और जिससे एक निश्चित अवधि में वस्तु की सम्पूर्ण मात्रा एवं उसके अवयवों की विभिन्न प्रवृत्तियां प्रकट होती हैं . इसे कभी कबी मिक्ष आलेख ‘मिश्र रेखा ‘ग्राफ’ या ‘समुच्च्य रेखा ग्राफ’ भी कहते हैं ।
A graph with years plotted on the horizontal axis and quantities on the vertical axis showing trends over a period of time in both the total commodity involved and its constituents. This is sometimes known as compound graph ‘ compound line graph’ or aggregate line graph’.

Barch Payzant lettering pen

बार्च पेजेंट अक्षर लेखनी
अक्षरांकन के लिए एक प्रकार का विशेष कलम जो मानचित्रण में इच्छित रेखाएं बनाने प्रयुक्त होता है ।
A type of lettering pen used in map – work for drawing desired lines.

Bar diagram (bar graph)

दंडारेख (स्तम्भग्राफ)
वह आरेख जिसमें अनेक दंड या स्तंभ होते हैं जो निरूपित मात्राओं के अनुपात के अनुसार लंबाई में खींचे जाते हैं । ये दो प्रकार के होते हैं प्रथम – साधारण, जिसमें प्रत्येक दंड या स्तंभ कुल राशि या मान को प्रदर्शित करता है, द्वितीय मिश्र, जिसमें प्रत्येक दंड या स्तम्भ, घटकों एवं मानों को प्रदर्शित करने के लिये विभाजित कर दिये जाते हैं । ये दण्ड या स्तम्भ क्षैतिज या ऊर्ध्वाधर खींचे जा सकते हैं ।
A diagram which consists of bars or columns drawn lengthwise according to the proportion of the quantities represented. They are of two types, one is known as simple bar diagram in which every bar or column displays total value, and the other is known as compound bar diagram in which bars or columns are divided proportionately in order to show the amounts of different components or values. The bars or columns may be drawn vertically or horizontally.

Bar- graph map

स्तम्भ ग्राफ मानचित्र
एक विशेष प्रकार का मानचित्र जिसमें वस्तुओं के वितरण को प्रदर्शित करने के लिए समान चौड़ाई वाले ऊर्ध्वाधर स्तंभ बनाए जाते हैं और इन स्तंभों की लम्बाई निरूपित वस्तु की मात्रा के अनुपात में रखी जाती हैं । इस प्रकार के मानचित्रों में प्रदर्शित स्तंभों की तली स्थान विशेष की सही स्थिति को दर्शाती है ।
A type of map in which all bars are vertical and have the same width and their length is proportionate to the quantity represented. The bottom of the bars poiont to the exact position of the location.

Barometer

वायुदाब मापी, बैरोमीटर
वायुमंडलीय दाब को मापने का एक यंत्र ।
An instrument for measuring atmospheric pressure.

Barometric altimeter

दाबमापी तुंगतामापक, बैरोमेट्रीय अल्टीमीटर
समुद्र तल अथवा भूतल से ऊपर ऊंचाई मापने का एक विशिष्ट यंत्र जो निर्द्रव बैरोमीटर के आधार पर तुंगता प्रदर्शित करता है ।
An instrument for measuring height above sea – level or ground level which shows height on the basis of aneroid barometer.

Barometric levelling

वायुदाबमापीय तलेक्षण
बैरोमीटर के द्वारा वांछित स्थानों की तुंगताओं का निर्धारण ।
Determining heights of a series of points with barometer.

Base

आधार
किसी संक्रिया को प्रारम्भ करने में प्रयुक्त होने वाला एक मानक ।
A standard used to initiate an operation.

Base bar

आधार – दंड
रेखीय मापों का मानक स्थापित करने मे प्रयुक्त होने वाला एक दंड जिसका उपयोग सामान्यतः त्रिभुजन में किया जाता है ।
A rod used to establish a standard of linear measurements generally for trianguration.

Base line

आधार रेखा
परिशुद्ध रूप से मापी गई लम्बाई जो त्रिभुजन में ज्ञात पार्श्व को निरूपित करती है ।
An accurately measured length that falls the known site in triangulation.

Base map (basic map)

आधार मानचित्र
आधारभूत सूचनाओं से युक्त वह मानचित्र जो अतिरिक्त अपेक्षित सूचनाएं दर्शाने के लिए उपयोग में लाया जाता है । इसे आधार पत्रक भी कहते हैं ।
A map having essential outlines used for indicating specialized data. This is alos known as base sheet.

Base sheet

आधार पत्रक
देखिए – आधार मानचित्र
See base map (- basic map)

Batching of sheets

पत्रकपारी बंधन, शीटपारी बंधन
किसी भी मुद्रण कार्यालय में छपाई के लिए विभिन्न शीटों को प्राथमिकता के अनुसार अवधि – वर्गों में विभाजित करना ।
In any printing estabishment the division of sheets ( for the purpose of printing ) according to priority or periods.

Bathymetric chart

बैथीमेट्रीय चार्ट
महासागरीय तल अथवा किसी झील की तली का स्थलाकृतिक मानचित्र ।
A topographic map of ocean floor or the bed of lake.

Bathy – orographical map

गंभीरता तुंगता मानचित्र
वह मानचित्र जिसमें स्थलीय तुंगताओं तथा सागरीय गहराइयों दोनों का निरूपण किया गया हो । यह आमतौर पर स्तर रंगों द्वारा प्रदर्शित किया जाता है, जैसे – जल को नीले, भूमि को हरे, पीले एवं भूरे रंगों में दिखाया जाता है ।
A map depicting both the altitude of land and the depths of the sea, usually by layer colouring the water, conventionally shown in shades of blue, land in green, yellow, brown.
Follow Us :   
  Download Bharatavani App
  Bharatavani Windows App